सागर-बंडा शाहगढ़ क्षेत्र के गांव लामबंद, अवैध बिक्री पर 11 हजार जुर्माना, शराब बिक्री पर प्रतिबंध
मध्य प्रदेश के सागर जिले के ग्रामीण अब शराबबंदी की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। अवैध शराब की समस्या से परेशान होकर बंडा और शाहगढ़ क्षेत्र के करीब 40 गांवों के लोग एकजुट हो गए हैं और गांवों में शराब बिक्री व सेवन पर सख्त पाबंदी लगाने का संकल्प लिया है। सागर जिले के बंडा और शाहगढ़ इलाकों में ग्रामीण लगातार शराबबंदी अभियान चला रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शराब ने परिवार और समाज दोनों को नुकसान पहुंचाया है।
इसी कारण अब उन्होंने ठान लिया है कि गांवों में न तो अवैध शराब बिकेगी और न ही कोई व्यक्ति शराब पीकर गाली-गलौज करेगा। कई गांवों में शराब विक्रय करने वाले पर 11 हजार रुपए और शराब पीकर अभद्र व्यवहार करने वाले पर 5 हजार रुपए जुर्माना तय किया गया है। ग्राम खुवारी में हाल ही में एक व्यक्ति को अवैध शराब बेचने पर 11 हजार रुपए का जुर्माना वसूल भी किया गया। यह कदम अन्य गांवों के लिए भी एक मिसाल बन गया है।
शुक्रवार को शाहगढ़ के ग्राम बुढ़ना में भी जन चौपाल का आयोजन हुआ, जहां ग्रामीणों ने शराबबंदी का संकल्प दोहराया। इस मौके पर सभी ने तय किया कि गांव में अवैध शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। साथ ही, शराब पीकर उपद्रव करने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। ग्रामीणों ने इस दौरान थाना प्रभारी शाहगढ़ को ज्ञापन भी सौंपा और प्रशासन से मांग की कि इस जनहितकारी पहल में पुलिस भी सहयोग करे। ग्रामीणों का मानना है कि जब तक समाज खुद आगे नहीं बढ़ेगा, तब तक अवैध शराब पर पूरी तरह रोक लगाना संभव नहीं होगा।