स्टेट हाईवे 44 पर श्मशान भूमि के पास, मंगल भवन निर्माण रोक पर भड़के ग्रामीण, कलेक्टर को सुनाई व्यथा
रायसेन जिले के उदयपुरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत विजनहाई के ग्राम सुनेहरा में मंगल भवन निर्माण रोक दिए जाने से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। इसी विरोध में आज दर्जनों ग्रामीण रायसेन जिला मुख्यालय पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निर्माण कार्य फिर से शुरू कराने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि यह मंगल भवन जनहित और सामुदायिक उपयोग के लिए जरूरी है।एमपी के रायसेन जिले की उदयपुरा जनपद पंचायत के ग्राम सुनेहरा में स्टेट हाईवे 44 पर श्मशान भूमि के पास मंगल भवन का निर्माण कार्य ग्रामीणों की सहमति से शुरू किया गया था।
इसका उद्देश्य नर्मदा परिक्रमा वासी, स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं, कांवड़ यात्रा के दौरान आने वाले यात्रियों, तथा स्थानीय शादी-ब्याह और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए एक स्थायी सुविधा उपलब्ध कराना था। लेकिन, इसी पंचायत के अन्य गांवों के कुछ लोगों ने आपत्ति उठाकर तहसीलदार उदयपुरा से निर्माण कार्य रुकवा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि यह विरोध राजनीतिक रंजिश का नतीजा है। उनका कहना है कि श्मशान को थोड़ा पीछे हटाकर पर्याप्त जगह छोड़ी जा सकती है, जबकि मंगल भवन का निर्माण जनता की सुविधा के लिए अनिवार्य है।
इसी मांग को लेकर सुनेहरा गांव के दर्जनों ग्रामीण आज रायसेन पहुंचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि वे आपसी सहमति से काम शुरू कर चुके थे, लेकिन बिना किसी ठोस कारण के निर्माण रुकवा दिया गया। अब उनकी एक ही मांग है कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य फिर से शुरू कराया जाए।