सागर- महाराजपुर में 15 दिन में तीसरी चोरी, CCTV में कैद चोर, पुलिस पर उठे सवाल |SAGAR TV NEWS|
सागर जिले विधानसभा के महाराजपुर क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात हुई ताजा चोरी ने इलाके के लोगों में दहशत और गुस्सा दोनों भर दिए हैं। लोग पूछ रहे हैं कि जब कैमरों के सामने भी वाहन सुरक्षित नहीं हैं, तो आखिर भरोसा किस पर किया जाए। मामला महाराजपुर का है, जहां गुरुवार तड़के करीब 2 बजकर 7 मिनट पर चोरों ने सहजपुर मार्ग स्थित टीवीएस शोरूम के पास से एक नई नीले रंग की प्लेटिना मोटरसाइकिल पार कर दी।
हैरानी की बात यह रही कि गाड़ी बिना नंबर की थी और पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। यह घटना पिछले 15 दिनों में तीसरी चोरी है। इससे पहले हल्ले पटेल की मोटरसाइकिल उनके घर के सामने से चोरी हो चुकी है। वहीं तीतरपानी इलाके में एक किराना दुकान पर भी चोर हाथ साफ कर चुके हैं। लगातार हो रही इन वारदातों ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
CCTV में चोरों की हरकतें साफ दिख रही हैं, लेकिन इसके बावजूद अब तक पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। इससे आमजन में यह संदेश जा रहा है कि अपराधी कानून से बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब कैमरे के सामने भी वाहन सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिक अपनी सुरक्षा को लेकर कैसे निश्चिंत रहें। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि तुरंत कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और इलाके में गश्त बढ़ाई जाए। कुल मिलाकर, महाराजपुर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने लोगों के बीच भय और आक्रोश का माहौल बना दिया है। अब सबकी निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।