Sagar- वैष्णो देवी से लौटे श्रद्धालुओं ने सुनाया रौंगटे खड़े करने वाला लैंड स्लैड का वो मंजर...
वैष्णो देवी यात्रा के दौरान कुछ दिन पहले भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा हो गया। तेज बारिश से अचानक पहाड़ खिसकने लगे और देखते ही देखते भूस्खलन ने कहर बरपा दिया। इस त्रासदी में 32 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसी दौरान सागर जिले के 45 श्रद्धालु भी वहां मौजूद थे। हादसे का भयावह दृश्य उनकी आंखों के सामने घटित हुआ। लौटने के बाद श्रद्धालु बताते हैं कि उस पल को याद कर आज भी उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। हालांकि किस्मत से सभी सुरक्षित घर लौट आए। किसी को रेनकोट ने बचा लिया, तो किसी की जान मोबाइल छूटने से बच गई,
श्रद्धालुओं के अनुसार अचानक जोरदार आवाज आई। जब पलटकर देखा तो चारों तरफ मलबा गिर चुका था। टीन शेड टूट चुके थे और पहाड़ों से पानी, मिट्टी व पत्थर तेजी से नीचे बह रहे थे। कई लोग मलबे में दब गए, घायल श्रद्धालु जान बचाने के लिए दौड़ रहे थे,
हादसे के बाद सागर जिले के यात्रियों को दो दिन तक कटरा में ही रुकना पड़ा। ट्रेनें रद्द होने से उन्हें मजबूरन करीब 300 किलोमीटर का सफर बस से तय करना पड़ा। उनका कहना है कि उस भयावह मंजर ने जिंदगी भर के लिए गहरी यादें छोड़ दीं। कई श्रद्धालुओं ने कहा—“उस दिन हमें बस इतना डर था कि आज बच जाएं,