सागर निवासी किन्नर ने कोतवाली से 100 मीटर दूरी चौराहे पर मेले में हंगामा !,पुलिस के पसीने छूटे !
बीती रात एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर घंटाघर चौराहे पर एक किन्नर ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान उसने न केवल जोर-जोर से चिल्लाकर अफरा-तफरी मचाई बल्कि पत्थर फेंककर एक बाइक को भी तोड़ डाला। पुलिस जब किन्नर को काबू करने पहुंची तो वह कपड़े पहनाने की कोशिश पर भी उग्र हो उठा। यह पूरा मामला बीती रात का है। उस समय जब सागर संभाग के टीकमगढ़ शहर के घंटाघर चौराहे पर मेले का आयोजन चल रहा था। तभी अचानक वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया, जब एक किन्नर सड़क पर हंगामा करने लगा। किन्नर बार-बार यह आरोप लगाता रहा कि कुछ अज्ञात युवकों ने उसके साथ गलत तरीके से छुआ है और उन लोगों को पकड़ने की मांग करने लगा।
इस बीच कई राहगीरों ने घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जब कुछ लोगों ने उसे शांत कराने की कोशिश की, तो आक्रोशित किन्नर ने उन पर भी पत्थर फेंककर भगा दिया। करीब आधे घंटे तक चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और यह सब नज़ारा कोतवाली थाने से कुछ ही कदमों की दूरी पर घटित हो रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद किन्नर को साड़ी लपेटकर शांत कराया गया।
इसके बाद उसे पुलिस वाहन में बैठाकर थाने लाया गया। हालांकि थाने पहुंचने पर भी किन्नर ने खूब हंगामा किया, जिसे काफी समझाइश के बाद शांत कराया जा सका। मामले में कोतवाली थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने बताया कि किन्नर मूल रूप से सागर जिले का रहने वाला है और फिलहाल टीकमगढ़ जिले के कुंडेश्वर में रहता है। बीती रात कुछ अज्ञात युवकों के साथ विवाद होने पर उसने यह हंगामा किया। किन्नर की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।