सागर कलेक्टर की कार के नीचे लेटा दिव्यांग, ट्राइसाइकिल और संबल कार्ड की मांग
सागर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां कलेक्टर ऑफिस के बाहर एक दिव्यांग ने अपनी मांगों को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। दिव्यांग सीधे कलेक्टर की कार के नीचे लेट गया और करीब दो घंटे तक वहां से हटा ही नहीं। पूरा मामला सागर जिले के कलेक्टर कार्यालय का है। शाम करीब पौने सात बजे कलेक्टर संदीप जी.आर. की कार जैसे ही ऑफिस के पोर्च पर खड़ी हुई, तभी अचानक एक दिव्यांग युवक आकर कार के नीचे लेट गया।
मौके पर मौजूद होमगार्ड की महिला कर्मियों ने उसे हटाने की कोशिश की, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ। मामले की सूचना तुरंत अंदर अधिकारियों तक पहुंचाई गई। इसके बाद तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने कार के नीचे से निकलने से साफ इंकार कर दिया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम अर्जुन लोधी बताया, जो बंडा तहसील के खजरा गांव का रहने वाला है। अर्जुन का कहना था कि उसे चलने-फिरने के लिए ट्राइसाइकिल और जीवनयापन के लिए संबल कार्ड चाहिए। बार-बार समझाइश देने के बावजूद वह कार के नीचे से नहीं निकला। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने जबरन उसे कार के नीचे से खींचकर बाहर निकाला।
इसके बाद ही कलेक्टर अपनी कार से निकलकर बंगले जा पाए। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और देर रात इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फिलहाल पुलिस ने दिव्यांग की मांगों को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है। इस घटना ने एक बार फिर प्रशासनिक तंत्र की व्यवस्था और दिव्यांगों की समस्याओं पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।