Sagar-आवारा कुत्ते कर रहे परेशान, तो आज ही करें ये टोटका, दुम दबाकर भागेंगे ! |SAGAR TV NEWS|
सागर में स्मार्ट सिटी के नाम पर सैकड़ो करोड़ खर्च किये गए है, लेकिन इसके बाद भी शहरवासी टोटकों पर निर्भर हैं. तंग गलियों से पॉश कॉलोनियों तक, घरों के बाहर लाल रंग की बोतलें लटकी दिखती हैं. ऐसे में जब कोई दूसरे शहर के लोग इधर आते हैं, तो हर घर दरवाजे के सामने इस तरह से लटकी हुई बोतल को देखकर डर जाते हैं, सहम जाते हैं और उनके मन में सवाल आता है कि यह कौन सा टोटका है और वह कहां आ गए हैं. लेकिन सागर के लोग मानते हैं, ये बोतलें आवारा कुत्तों को दूर रखती हैं. जिसकी वजह से उन्हें ये सब करना पड़ रहा है, सागर में पिछले 8 महीनो में 5 हजार से अधिक कुत्ता के काटने के मामले सामने आ चुके है इससे लोग परेशान हैं
साइंस हो या अंधविश्वास अब तो सागर के डॉक्टर भी इसको अपनाने लगे है डॉक्टर सर्वेश जैन कहते हैं की मेडिकल कॉलेज में आने वाले लोगो को कुत्तों से खतरा था. क्योंकि यह पूरे मेडिकल कॉलेज परिसर में घूमते थे और कई बार लोग इनका शिकार बने. जिसके बाद पीएम सीएम से लेकर मानव अधिकार आयोग rti, cm हेल्प लाइन से लेकर ऐसी कोई जगह नहीं बची, जहां शिकायत नहीं की हो कि इसका समाधान हो जाए. लेकिन एक आधा लीटर की बोतल उसमें पानी लाल रंग और सिल्वर फाइल ने वह कर दिखाया है. जो कोई नहीं कर पाया, जब से यह बोतल लटकाई है तब से हमारी बिल्डिंग के सामने कुत्तों का आना बहुत कम हो गया है.