सागर- सरपंचों की सुरक्षा को लेकर राहतगढ़ में सौंपा गया ज्ञापन
सागर- सरपंचों की सुरक्षा को लेकर राहतगढ़ में सौंपा गया ज्ञापन
सागर। राहतगढ़ क्षेत्र के सरपंचों ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन सरपंच संघ अध्यक्ष ऋषभ ओसवाल के नेतृत्व में सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया कि हाल ही में सरपंचों पर लगातार हमले हो रहे हैं। कुछ दिन पहले मालथौन तहसील के एक सरपंच की हत्या कर दी गई थी। वहीं, हाल ही में चांदामऊ ग्राम के सरपंच पर भी गांव के ही एक व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया था। इन घटनाओं के चलते सरपंच खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
सरपंचों का कहना है कि असुरक्षा की वजह से वे अपनी पंचायतों में विकास कार्यों को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं। इससे शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी असर पड़ रहा है।
ज्ञापन में स्पष्ट किया गया कि जिस प्रकार सांसद और विधायक जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं, उसी प्रकार सरपंच भी जनता की सीधी पसंद से चुने जाते हैं। ऐसे में उन्हें भी सुरक्षा का अधिकार मिलना चाहिए। इसी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।