सागर- खुरई के निर्तला में होटल के बाहर खड़े ट्रक से टकराई बाइक, पुलिस ने ट्रक जब्त कर जांच शुरू की
सागर जिले के खुरई में सड़क हादसे की बड़ी खबर है। निर्तला के पास एक होटल के बाहर खड़े ट्रक में बाइक के टकराने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल सागर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार खुरई देहात थाना क्षेत्र के निर्तला के पास स्थित एक होटल पर ट्रक चालक और क्लीनर खाना खाने के लिए रुके हुए थे। ट्रक सड़क किनारे साइड में खड़ा था। इसी दौरान निर्तला निवासी रूपेश कुर्मी अपनी बाइक से गांव लौट रहे थे। अचानक उनकी बाइक खड़े ट्रक के पीछे जा टकराई। जोरदार टक्कर से रूपेश गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें तुरंत खुरई सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। वहीं ट्रक चालक धर्मेंद्र नायक ने बताया कि वे खिमलासा से सोयाबीन भरकर मंडीदीप जा रहे थे। खुरई के पास भोजन करने के लिए होटल पर ट्रक खड़ा किया था। तभी अचानक बाइक सवार पीछे से आकर ट्रक में टकरा गया। हादसा होते ही चालक और क्लीनर ने खाना छोड़कर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और खुद ट्रक लेकर थाने पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।