SBI बैंक से चोरी, 5 करोड़ की चोरी का खुलासा, बैंककर्मी ही निकला मास्टर माइंड, पाँच आरोपी गिरफ्तार
एमपी के उज्जैन से बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने एसबीआई बैंक में हुई करोड़ों की चोरी का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी का मास्टर माइंड बैंक का ही कर्मचारी निकला। पुलिस ने आरोपियों के पास से पाँच करोड़ रुपए का सोना और लाखों रुपए नकद बरामद किया है। एसपी प्रदीप शर्मा ने देर रात करीब एक बजे पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस सनसनीखेज वारदात से पर्दा उठाया। उन्होंने बताया कि महानंदा नगर कॉलोनी स्थित एसबीआई शाखा में चोरी की यह बड़ी वारदात हुई थी। बदमाशों ने चाबी से बैंक का शटर और लाकर खोलकर करोड़ों रुपए का सोना और करीब आठ लाख रुपए नकद चुरा लिया था।
पुलिस ने इस केस को चुनौती मानते हुए विशेष टीमें गठित कीं। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जानकारी के आधार पर पाँच आरोपियों को पकड़ा गया। इनमें बैंक का संविदा कर्मचारी जय भावसार भी शामिल है, जिसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर पूरी साजिश रची थी। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से चोरी किया गया पाँच करोड़ का सोना और नकदी बरामद की गई है।
एसपी ने बताया कि जय भावसार पिछले कुछ समय से संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त था और लगातार आपत्तिजनक वीडियो देख रहा था। यहाँ तक कि उसने हाल ही में धर्म परिवर्तन भी कर लिया था। इस मामले में लापरवाही बरतने पर बैंक मैनेजर और दो अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, इस चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 30 हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की गई है।