मंच पर 4 से 5 बालाएं फिल्मी गानों पर जमकर थिरकती नजर, गणेश उत्सव ऐसा लोगों ने जताई नाराजगी
एमपी के नीमच जिले से धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने वाली शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। मनासा नगर में गणेश उत्सव के धार्मिक आयोजन के दौरान फूहड़ गानों पर बालाओं के नृत्य ने पूरे इलाके में विवाद खड़ा कर दिया है। 31 अगस्त को जागृति युवा मंडल मनासा समिति के बैनर तले गणेश उत्सव कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। इस दौरान मंच पर 4 से 5 बालाएं फिल्मी गानों पर जमकर थिरकती नजर आईं। "दिलबर-दिलबर" और "आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए" जैसे गानों पर बालाओं का कमर मटकाना और अंग प्रदर्शन करना धार्मिक आयोजन में मौजूद लोगों को चौंका गया। वहीं, नीचे खड़े कुछ लोग इस फूहड़ नृत्य का खुलकर लुत्फ उठाते दिखाई दिए। 2 सितंबर को इस नृत्य के वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया। विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने आपत्ति जताई और पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर धार्मिक आयोजनों में अश्लीलता पर रोक लगाने की मांग की।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस समिति के बैनर तले यह आयोजन हुआ, उसमें भाजपा के पार्षद अध्यक्ष लालचंद्र राठौर के साथ दो और भाजपा पार्षद तथा एक-दो कांग्रेस सदस्य भी जुड़े हुए हैं। इस पूरे मामले में समिति अध्यक्ष ने खेद जताते हुए इसे बच्चों की गलती बताया है। मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने भी इस आयोजन की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि धार्मिक आयोजनों में इस तरह की फूहड़ता नगर की छवि को धूमिल करती है और विधानसभा की बदनामी का कारण बनती है। विधायक ने आश्वासन दिया है कि वे व्यक्तिगत रूप से लोगों को समझाएँगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों। धार्मिक आस्था के बीच अश्लीलता परोसे जाने से लोगों में नाराजगी है और मांग उठी है कि ऐसे आयोजनों में सख्त निगरानी हो।