Sagar- लाखों के जेवर और नगदी ले उड़े चोर, आधी रात में घर का संदूक खाली, चोरों ने उड़ाए आभूषण और कैश
सागर जिले से चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। शाहगढ़ थाना क्षेत्र के लालबहादुर शास्त्री वार्ड नंबर पांच में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने बने एक मकान में रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने धावा बोला। चोर लाखों रुपए के आभूषण और डेढ़ लाख रुपए से अधिक नगद लेकर फरार हो गए। यह घटना घनश्याम पटेल के मकान की है।
जानकारी के मुताबिक रात को चोर घर में घुसे और पूजा के कमरे में रखी बड़ी संदूक को तोड़ डाला। संदूक में रखे सोने-चांदी के जेवर और नगदी लेकर चोर फरार हो गए। सोमवार सुबह जब घनश्याम पटेल जागे, तो उन्होंने देखा कि घर के दरवाजे खुले पड़े हैं। शंका होने पर उन्होंने अपने बेटों को जगाया और अंदर जाकर देखा तो संदूक खाली थी और कपड़े अस्त-व्यस्त पड़े थे।
घटना की सूचना तुरंत शाहगढ़ पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया, जिन्होंने घर के अंदर साक्ष्य जुटाए। शिकायत दर्ज कराने वाले दीपेश पटेल ने बताया कि चोर करीब ढाई से तीन लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और एक लाख तिरेपन हजार रुपए नगद लेकर भागे हैं।
वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच में 60 हजार नगद और करीब 37 हजार के जेवर चोरी होने की पुष्टि की गई है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों ने रात में गश्त बढ़ाने और संदिग्धों पर नजर रखने की मांग की है।