बूँद-बूँद पानी को तरस रहे लोगों ने कहा यही स्थिति रही तो कर जायेंगे पलायन || SAGAR TV NEWS ||

 

 


एक तरफ सरकार नल जल योजनाओं पर लाखों रुपये खर्च कर रही है। तो दूसरी तरफ लोग आज भी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। ताजा मामला सागर जिले के देवरी क्षेत्र विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खजुरिया से सामने आया। जहाँ के रहवासी पिछले कई समय से इस ठण्ड में पानी को पाने दो दो हाथ कर रहे हैं। लोगों को पीने के पानी के लिए जमकर मेहनत करनी पड़ रही है। छोटे-छोटे बच्चे युवा महिलाएं और बुजुर्ग सभी इससे परेशान हैं। बता दें की ये क्षेत्र पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक हर्ष यादव की विधानसभा अंतर्गत आता है। ग्रामीणों की मानें तो उन्हें एक दो किलोमीटर से पानी लाना पढ़ता है। अगर यही स्थिति आगे भी रही तो गांव से पलायन कर जायेंगे। जानकारी के मुताबिक गांव में 10 हैंडपंप हैं। लेकिन ज्यादातर हैंडपंपों में पानी नहीं है। 65 साल की वृद्ध महिला कुसुम रानी ने बताया कि गांव के हैंडपंपों में पानी नहीं है। इसलिए उन्हें नदी से पीने का पानी भरकर लाना पड़ रहा है। गांव में आंगनवाड़ी केंद्र के पास एक हैंडपंप में पानी निकल रहा है। जहां पर दिन भर पानी भरने के लिए महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों की कतार लगी रहती है। इस वजह से ग्रामीण मजदूरी करने भी नहीं जा पाते। वहीँ ग्रामीणों का ये भी कहना है। गांव के हैंडपंपों से कुछ दूरी पर प्रीतम पटेल के खेत में निजी बोर हो जाने से गांव के सभी हैंडपंपों का पानी का स्रोत खत्म हो गया है।
वहीँ देवरी जनपद पंचायत सीईओ एस आर मिश्रा का कहना है की ग्राम पंचायत खजुरिया में पीने के पानी की समस्या की जानकारी उन्हें लगी है। पंचायत सचिव कमल राजपूत को बुलाकर और पीएचई के अधिकारियों को बुलाकर निर्देश दिए हैं। कि निजी बोर से पाइप लाइन डालकर एक पानी की टंकी का निर्माण कर गांव के लोगों को सप्लाई की जाए। गांव में पानी की समस्या हल कराने का उपाय प्रयास कर रहे हैं।

 

 

 


By - sagar tv news
03-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.