CCTV: चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक, इंदौर-जोधपुर बस की घटना
ये सीसीटीवी वीडियो इंदौर से जोधपुर जा रही एक प्राइवेट बस का है। इस बस में बुधवार सुबह जो हुआ वो दिल दहला देने वाला था। बस के ड्राइवर सतीश राव जो की बीच में बैठे दिखाई दे रहे है उनकी अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। जब उनकी तबियत बिगड़ी वो खुद बस नहीं चला रहा थे, बल्कि बोनट पर बैठे थे। दरसअल हुआ यूँ की ड्राइवर सतीश राव को कुछ देर पहले ही उसे घबराहट महसूस हुई थी। जिसके बाद बस क्लीनर को उसने ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया था इसके कुछ देर बाद अचानक वो आगे की ओर लुढ़ककर क्लीनर पर गिर पड़ा और बेसुध हो गया।
ये पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी । हादसे के तुरंत बाद केबिन में बैठी एक महिला ने यात्रियों को आवाज दी और CPR देने की कोशिश भी की, लेकिन सतीश की जान नहीं बच पाई।
ये घटना सुबह करीब 6 बजे राजस्थान के पाली जिले में केलवा-राजगनर के पास हुई। जैसे ही हालात बिगड़े, बस को रोककर ड्राइवर को पास के देसूरी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में साइलेंट हार्ट अटैक को मौत का कारण माना जा रहा है।
सतीश राव जोधपुर जिले के भोजासर वाले थे। मंगलवार शाम इंदौर से जब बस रवाना हुई उनकी तबियत ठीक थे घटना के महज 15-20 मिनट में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी और फिर सबकुछ बदल गया। हादसे के वक्त बस में 50 से ज्यादा यात्री मौजूद थे, जो इस घटनाक्रम से दहशत में आ गए।