सागर-मोती नगर में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, ठेले–काउंटर जब्त, बांस वाली 8 छायादर जब्त SAGAR TV NEWS
सागर शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। आयुक्त कर के निर्देश पर नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने मोती नगर क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान कई कब्जे हटाए गए और अवैध रूप से बनाए गए ढांचे जब्त किए गए। शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की टीम लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में शनिवार को मोती नगर चौराहा से राहतगढ़ बस स्टैंड तक बड़ी कार्रवाई की गई।
नगर निगम की अतिक्रमण टीम और मोती नगर थाना पुलिस स्टाफ ने संयुक्त रूप से कई दुकानों और ठेलों को हटाया। इस कार्रवाई में एक ठेला, एक काउंटर और बांस वाली 8 छायादर को जब्त किया गया। निगम अधिकारियों का कहना है कि सड़क पर कब्जा करने वालों को पहले ही चेतावनी दी गई थी, लेकिन बार-बार नियमों की अनदेखी करने पर अब जब्ती और हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
इसी के साथ ट्रैफिक पुलिस ने कटरा बाजार इलाके में मुनादी कर चालानी कार्रवाई भी की। यहां नियम तोड़ने वालों को हिदायत दी गई और कई वाहन चालकों पर चालान काटा गया। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। आने वाले दिनों में अन्य मुख्य चौराहों और बाजार क्षेत्रों में भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। लोगों से भी अपील की गई है कि वे सड़क या फुटपाथ पर कब्जा न करें, ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे और आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े।