सागर - मूंग खरीदी में 40 लाख की हेरा-फेरी पकड़ने पर कलेक्टर का बड़ा एक्शन ,FIR दर्ज |SAGAR TV NEWS|
सागर में कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मूंग खरीदी में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कदम उठाया है। लाखों रुपए की अनियमितता सामने आने पर समिति प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देश पर केसली तहसील के जरूआ खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मूंग खरीदी में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का खुलासा हुआ। जांच में सामने आया कि खरीदी गई मूंग की मात्रा और वास्तविक भंडारण में भारी अंतर है। कृषि विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने जब रिकार्ड खंगाला, तो पाया गया कि खरीदी केंद्र पर 755 क्विंटल मूंग मौजूद होनी चाहिए थी, लेकिन मौके पर सिर्फ 296 क्विंटल अमानक (नॉन-एफएक्यू) मूंग मिली। जांच में साफ हुआ कि लगभग 459 क्विंटल मूंग गायब है, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए आंकी गई है।
इस गड़बड़ी के लिए समिति प्रबंधक संतोष चौबे और कंप्यूटर ऑपरेटर सुनील प्रजापति को जिम्मेदार पाया गया। दोनों के खिलाफ थाना गौरझामर में एफआईआर दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है। मौके पर पंचनामा और जप्ती की कार्रवाई भी की गई। कलेक्टर संदीप जी.आर. ने मामले को गंभीर मानते हुए सभी एसडीएम, तहसीलदार और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले के हर मूंग खरीदी केंद्र का लगातार निरीक्षण किया जाए और अगर कहीं भी गड़बड़ी मिलती है तो तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। इस कार्रवाई ने न केवल जिले के खरीदी केंद्रों की पोल खोल दी है, बल्कि अन्य समितियों को भी बड़ा संदेश दिया है कि अब लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।