ड्यूटी पर पुलिसकर्मी को आया हार्ट अटैक, इलाज के दौरान मौत, सीसीटीवी में कैद घटना
जिला मुख्यालय पर पदस्थ एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। हार्ट अटैक का यह पूरा घटनाक्रम थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामला एमपी के शाजापुर जिले के एजेके AJK थाने का है, जहां प्रधान आरक्षक जितेंद्र चंद्रवंशी अचानक सोफे से उठकर जमीन पर गिर पड़े। सीने में तेज दर्द की वजह से वह बेहोश हो गए। वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें संभाला और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। रास्ते में लगातार सीपीआर देकर उनकी जान बचाने की कोशिश की गई।
गंभीर स्थिति को देखते हुए आरक्षक को जिला अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया। कई दिनों तक उनका इलाज चला, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ और शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। साथी पुलिसकर्मियों के अनुसार, आरक्षक जितेंद्र सुबह से ही अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और उन्होंने दर्द कम करने की दवा भी ली थी। लेकिन अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी तबीयत बिगड़ गई। मृतक जितेंद्र चंद्रवंशी वर्ष 2022 से शाजापुर के AJK थाने में पदस्थ थे। अचानक हुई इस घटना से पुलिस विभाग और उनके सहयोगियों में शोक की लहर है।