रायसेन की लापता निकिता लोधी पंजाब से मिली, हार्वेस्टर चालक प्रेमी से मंदिर में शादी
मध्य प्रदेश के रायसेन से लापता निकिता लोधी को आखिरकार बरामद कर लिया गया है। रायसेन जिले के गैरतगंज की रहने वाली निकिता को पुलिस ने पंजाब के संगरूर से ढूंढ निकाला। निकिता 18 अगस्त को कॉलेज की फीस जमा करने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। जब काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर जांच शुरू की। निकिता की लोकेशन बार-बार बदलने से पुलिस को दिक्कत हुई, लेकिन आखिरकार पता चला कि वह पंजाब में है। जांच में सामने आया कि निकिता अपने घर हार्वेस्टर चलाने वाले एक युवक के साथ भागी थी। दोनों ने पंजाब के एक मंदिर में शादी कर ली और थाने पहुंचकर शादी का आवेदन भी दिया। पुलिस ने औपचारिक कार्रवाई पूरी कर इसकी पुष्टि कर दी।
जानकारी के अनुसार जिस युवक से निकिता ने शादी की है, वह रायसेन जिले में पंजाब से आकर हार्वेस्टर चलाता था। इसी दौरान निकिता उसके संपर्क में आई। 18 अगस्त को लापता होने के समय कई CCTV फुटेज में वह युवक निकिता के साथ दिखाई दिया था। रायसेन पुलिस की टीम ने निकिता को युवक के साथ बरामद कर लिया है और उसे लेकर रायसेन लौट रही है।