Sagar -मंत्री राजपूत ने फिर दिया कांग्रेस को बड़ा झटका राहतगढ़ के कांग्रेसी भाजपा में शामिल
गणेश चतुर्थी के अवसर पर सागर जिले के राहतगढ़ से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां वार्ड क्रमांक 5 के कांग्रेस पार्षद नईम मंसूरी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा का गमछा पहनाकर पार्टी की विचारधारा और आदर्शों का पालन करने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने मंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट किए और मिठाई खिलाकर पार्टी में शामिल होने की खुशी जताई। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक परिवार है। इसका मूल मंत्र "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास" है, जो हर वर्ग को समान अवसर और सम्मान देता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। सुरखी विधानसभा में सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।
मंत्री ने नए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे क्षेत्र की जनता तक सरकार की योजनाएं पहुंचाएं और यह सुनिश्चित करें कि हर पात्र हितग्राही को लाभ मिले। भाजपा में शामिल हुए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे पार्टी के आदर्शों का पालन करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ भाजपा के नारे भी लगाए। इस अवसर पर नईम मंसूरी के साथ सलीम रंगरेज, अख्तर उसमानी, अजीम नेता, जावेद अली, वसीम मंसूरी, मुश्ताक मंसूरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए।