कटनी की अर्चना तिवारी, इंदौर की श्रद्धा तिवारी के बाद रायसेन की निकिता लोधी फीस भरने गयी फिर लापता
मध्य प्रदेश में इन दिनों लगातार युवतियों के रहस्यमयी ढंग से लापता होने के मामले सामने आ रहे हैं। कटनी की अर्चना तिवारी और इंदौर की श्रद्धा तिवारी के बाद अब रायसेन जिले की निकिता लोधी गुमशुदा है। इस घटना से पुलिस और परिजनों की चिंता बढ़ गई है।
परिजनों के मुताबिक, 18 साल की निकिता लोधी कॉलेज फीस जमा करने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। परिवार ने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंततः परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर सीसीटीवी फुटेज और निकिता के मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगालना शुरू किया है। बताया जा रहा है कि उसकी अंतिम लोकेशन पंजाब और हैदराबाद (तेलंगाना) में मिली है। इससे परिवार की चिंता और बढ़ गई है, क्योंकि उन राज्यों में उनका कोई परिचित नहीं है।