शिक्षिका शीला पटेल को राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान 2025, लगातार दूसरे साल दमोह के शिक्षक को सम्मान
शिक्षा के क्षेत्र में दमोह ने एक बार फिर नया इतिहास रच दिया है। जिले की समर्पित शिक्षिका शीला पटेल का चयन राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान 2025 के लिए किया गया है। इस उपलब्धि से न केवल जिला, बल्कि पूरा प्रदेश गौरवान्वित हुआ है। एमपी के दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा – “यह जिले और प्रदेश दोनों के लिए सम्मान की बात है। पूरे देश से केवल 45 शिक्षकों का चयन हुआ है और लगातार दूसरे वर्ष दमोह से शिक्षक का नाम शामिल होना जिले की शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता को दर्शाता है।”
उन्होंने याद दिलाया कि पिछले वर्ष माधव पटेल को यह सम्मान मिला था और इस बार शीला पटेल को यह गौरव प्राप्त हुआ है। शीला पटेल पथरिया क्षेत्र के ग्राम देवरान टपरिया प्राइमरी स्कूल में पदस्थ हैं। उन्हें आगामी कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि इस बार मध्यप्रदेश से केवल दो जिलों के शिक्षकों को यह अवसर मिला है और उनमें दमोह का शामिल होना जिले की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को साबित करता है। इस उपलब्धि के बाद शिक्षिका शीला पटेल को स्थानीय लोगों और शुभचिंतकों से लगातार बधाइयाँ मिल रही हैं। कलेक्टर कोचर ने विश्वास जताया कि यह सम्मान पूरे जिले को और अधिक प्रेरित करेगा तथा शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देगा।