दिग्विजय–कमलनाथ खींचतान पर बोले मंत्री तुलसी सिलावट, ले ली चुटकी |SAGAR TV NEWS|
इंदौर। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्रियों दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच हाल ही में हुई खींचतान पर प्रदेश के मंत्री और सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि *“यह मुद्दा अब बीते जमाने की बात हो चुका है, इस पर चर्चा का कोई अर्थ नहीं रह गया है।” सिलावट ने साफ कहा कि दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच इस तरह की खींचतान का अब कोई औचित्य नहीं है।
तुलसी सिलावट ने माना कि कहीं न कहीं उस दौर में उनसे भी चूक हुई थी, लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का सरकार बनाने में अहम योगदान रहा। सिलावट ने कहा – जनता के सामने यह साफ हो चुका है कि गलती कांग्रेस नेताओं की थी। सिंधिया जी तब भी सही थे और आज भी सही साबित हो रहे हैं।
उन्होंने याद दिलाया कि सिंधिया ने कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ता और सहायक शिक्षकों के मुद्दे मजबूती से उठाए थे। यही वजह है कि आज जब वरिष्ठ नेता खुद मान रहे हैं कि सिंधिया की बात सही थी, तो यह उनकी दूरदर्शिता का प्रमाण है। सिलावट ने चुटकी लेते हुए कहा कि दिग्विजय और कमलनाथ के हालिया बयान दरअसल इस बात का संकेत हैं कि दोनों नेताओं में कितना “प्रेम” है। वहीं, राजनीतिक गलियारों में दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों की इस खींचतान को लेकर नए सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।