अंत्येष्टि से लौट रहा था परिवार, रास्ते में परिवार के साथ बड़ी अनहोनी |SAGAR TV NEWS|
रायसेन जिले में एक कार पुलिया से टकराने से तीन लोगों की जान चली गई, दो की हालत गंभीर है। कार में शामिल लोग इंदौर से नरसिंहपुर एक अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे, वापस आते समय हादसा हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। मृतकों में रवि गढ़वाल (30) सहित दो अन्य व्यक्ति शामिल हैं।
हादसे में गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी गढ़वाल और सुमित गढ़वाल को रायसेन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब हैं प्रशासन की कार्रवाई सिर्फ़ बैठकों और आदेशों तक सिमटकर रह गई। ज़मीनी हकीकत यह है कि सड़कों पर आवारा मवेशी वैसे ही खुलेआम घूम रहे हैं। सवाल उठता है कि जब कलेक्टर ने साफ़ निर्देश दिए थे, तो नगरपालिका, पंचायत और जिम्मेदार विभागों ने पालन क्यों नहीं किया?