नवविवाहिता को देख रह गए परिजन दंग, पति प्रता-ड़ित करने का आरोप, पत्नी अस्पाताल में भर्ती |
मध्यप्रदेश के खरगोन से ऐसी तस्वीरें सामने आयी है जिसे देख कर हर किसी बैठ जाये। जी हां जिले के अवरकच्छ क्षेत्र में एक नवविवाहिता की दर्द भरी आपबीती बयान करने उसके शरीर पर बने घाव और छोटे काफी है। इस नवविवाहिता ने अपने पति पर गंभीर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि पति ने उसके साथ मारपीट की सारी हदे पार कर दी और दहेज की मांग की। घटना के बाद परिजनों ने उसे ससुराल से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।
23 साल की पीड़ित खुशबू की शादी फरवरी 2025 में अंजड़ निवासी दिलीप पिपलिया से हुई थी। पीड़िता का कहना है कि पति कोई काम नहीं करता और अक्सर दहेज को लेकर झगड़ा करता था। रविवार रात को भी इसी विवाद के चलते उसके साथ मारपीट की गई।
खुशबू ने बताया कि घटना की जानकारी उसने अपने मायके वालों को दी, जिसके बाद उसका भाई उसे ससुराल से लेकर आया। परिजनों का आरोप है कि बेटी को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।