भुट्टा बेच रही महिला ने जब CM को किया इशारा, तो सीएम मोहन यादव ने रोका काफिला| CM का सादगी भरा अंदाज़
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सादगी और उनका सरल होना एक बार फिर दिखाई दिया। रविवार को जब उनका काफिला भदभदा ब्रिज से गुजर रहा था, तब ही भुट्टा बेच रही एक महिला ने उन्हें देखकर भुट्टा लेने का इशारा करते हुए आग्रह किया।
महिला के कहने पर मुख्यमंत्री ने अपना काफिला सड़क के एक तरफ रुकवाया और भुट्टे बेच रही महिला के पास पहुंचे। इसके बाद उन्होंने भुट्टे खरीदे और उसके पैसे डिजिटल भुगतान यानी UPI से दिए। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक अवरुद्ध नहीं किया। मुख्यमंत्री ने मुस्लिम महिला के साथ भुट्टे खाए और फोटो भी खिंचवाई। साथ ही, उन्होंने महिला की बच्ची को गोद में लेकर प्यार और दुलार भी किया।