सागर- शाहगढ़ में झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई, क्लिनिक सील, अंग्रेजी दवाइयों का जखीरा जब्त
सागर जिले के शाहगढ़ नगर में शनिवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीएमएचओ ममता तमोरे ने एक कथित झोलाछाप डॉक्टर की क्लिनिक पर छापा मारते हुए उसे सील कर दिया। कार्रवाई अंबेडकर चौराहे स्थित राजाराम अहिरवार की क्लिनिक पर की गई। मिली जानकारी के अनुसार, लंबे समय से शाहगढ़ क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिक संचालित होने की शिकायत मिल रही थी। सीएमएचओ ने अचानक पहुंचकर क्लिनिक की जांच की, जहां एक महिला मरीज को बोतल लगी हुई मिली। इसके अलावा बड़ी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां और खाली बोतलें भी बरामद हुईं।
कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने विरोध जताया। स्थानीय निवासियों का कहना था कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर बाहर की महंगी दवाइयां लिखते हैं, जिससे मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। अस्पताल में सुबह 9 से 2 बजे और शाम 5 से 6 बजे तक ही ओपीडी और ड्रग स्टोर खुला रहता है। लेकिन अस्पताल में चौबीसों घंटे मरीजों की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में जब दवाएं उपलब्ध नहीं होतीं, तो डॉक्टर मजबूरी में बाहर की दवाइयां लिखते हैं।
सूत्रों का दावा है कि शाहगढ़ में दो दर्जन से ज्यादा झोलाछाप डॉक्टर सक्रिय हैं। आरोप ये भी है कि इन क्लीनिकों से मोटी रकम वसूली जाती है और जो पैसे देने से इंकार कर देते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई कर दी जाती है। अब बड़ा सवाल यह है कि सील की गई क्लिनिक कितने दिन तक बंद रहेगी और बाकी झोलाछाप डॉक्टरों पर प्रशासन कब कार्रवाई करेगा। फिलहाल इस मामले ने शाहगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।