नगर निगम की कचरा गाड़ी का कहर, मां-बेटी गंभीर घायल | इंदौर न्यूज़ |SAGAR TV NEWS|
नगर निगम के कचरा गाड़ी के ड्राइवर की लापरवाही ने इंदौर में सड़क पर तांडव मचा दिया। आरोप है की नशे में धुत ड्राइवर ने पहले कई दोपहिया और चारपहिया वाहनों को टक्कर मारी, इसके बाद सड़क पर खड़ी मां-बेटी को टक्कर मार दी । हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं।
यह घटना 22 अगस्त की रात करीब 7 बजे ग्रेटर तिरुपति कॉलोनी में हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि इलाके में दहशत फैल गई। रहवासियों ने कहा कि ड्राइवर की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती थी।
ग्रेटर तिरुपति रहवासी संघ ने घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा को फोन पर जानकरी दी। आयुक्त ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और गाड़ी का नंबर भी ट्रेस कर लिया। अभी उस पर क्या कारवाही होती है ये देखना बाकि है वही अब बड़ा सवाल यह है कि क्या इस हादसे के बाद ही जिम्मेदारी तय की जाएगी? साथ ही ये हादसा नगर निगम के लिए चेतावनी है कि यदि समय रहते गाड़ियों और चालकों पर नियंत्रण नहीं किया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।