13 लाख रुपए के सोना-चांदी और टीवी चोरी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, तीन बड़ी चोरी का पर्दाफाश
पुलिस ने चोरी की तीन बड़ी वारदातों का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 3 बालिग और 4 नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 13 लाख रुपये का चोरी गया सोना-चांदी, टीवी और टैबलेट बरामद किया है। एमपी के आगर मालवा से बड़ी खबर है। मामला 15 अगस्त को हुई चोरी की घटनाओं से जुड़ा है।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम बनाई गई थी। इस टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार बोयट, एसडीओपी मोतीलाल कुशवाहा और थाना प्रभारी शशि उपाध्याय शामिल थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तकनीकी साक्ष्यों की मदद ली और मुखबिर की सूचना पर अर्जुन नगर कॉलोनी में दबिश दी। यहाँ सात संदिग्धों को पकड़ा गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की वारदातों को कबूल कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने फरियादी सुनील कुमार किकर के घर का ताला तोड़कर चोरी की थी। इसके अलावा प्रहलाद धाकड़ और प्रीति चौहान के घरों से भी सोने-चांदी के जेवर और अन्य सामान चुराया गया था। एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनसे और भी वारदातों के खुलासे की उम्मीद है। इस पूरी कार्रवाई में पुलिस टीम का अहम योगदान रहा।
इसमें सउनि कालूराम मंडावर, प्रधान आरक्षक सुनील पटेल, ऋतुराज सोलंकी, गिरजाशंकर त्रिपाठी, आरक्षक बनवारी, परवेज खान और महिला आरक्षक बबिता परचैया की सराहनीय भूमिका रही। विनोद कुमार सिंह, एसपी आगर मालवा ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामदगी भी हुई है और आगे की जांच में और वारदातों के खुलासे की संभावना है। यानी पुलिस की मेहनत से आगर मालवा में हुई तीन बड़ी चोरी की गुत्थी सुलझ गई है और अब आगे की जांच में और भी राज खुल सकते हैं।