छात्रा और महिला टीटी सतना स्टेशन पर आपस में उलझे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सतना रेलवे स्टेशन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। परीक्षा देने आई एक छात्रा ने आरोप लगाया कि महिला टीटी ने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की। छात्रा का कहना है कि वह बे-टिकट पकड़ी गई थी और जुर्माना भरने के लिए तैयार भी थी, लेकिन इसके बावजूद उसे थप्पड़ मारा गया और अपमानजनक बातें कही गईं।
यह छात्रा पटना-मुंबई एक्सप्रेस से जयतवाड़ा से सतना पहुंची थी। प्लेटफार्म नंबर-1 के निकासी गेट पर महिला टीटी रेनू सिंह ने टिकट मांगा तो छात्रा ने टिकट न होने की बात कबूल की। इसके बाद विवाद बढ़ गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया।
घटना के बाद छात्रा रोते हुए अपना दर्द बयां करती रही और सिर पर लगी चोट भी दिखाती रही। वहीं मौके पर मौजूद टीटी ने भी पलटकर जवाब दिया। लगभग आधे घंटे हंगामे के बाद आरपीएफ टीम दोनों पक्षों को थाने ले गई, जहां छात्रा ने ₹330 का जुर्माना भर दिया। हालांकि छात्रा ने मारपीट की शिकायत दर्ज नहीं कराई और समझाइश के बाद मामला शांत करा दिया गया।
फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग टीटी के रवैये पर भी सवाल उठा रहे हैं।