सागर- हाई स्कूल में 65 बच्चों को मिली मुफ्त साइकिल, शासन की योजना से छात्रों में उत्साह
सागर जिले के राहतगढ़ ब्लॉक के ग्राम झिला में शिक्षा को बढ़ावा देने और ग्रामीण बच्चों को स्कूल आने में सहूलियत दिलाने के लिए शासन की योजना के तहत निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम झिला के शासकीय हाई स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा 9वीं और 11वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कुल 65 साइकिलें बांटी गईं। मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री प्रतिनिधि आकाश सिंह राजपूत ने छात्र-छात्राओं को साइकिल सौंपी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रतिनिधि ने स्कूल परिसर में वृक्षारोपण भी किया और सभी से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने की अपील की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि शासन शिक्षा के क्षेत्र में कई कल्याणकारी योजनाएं चला रहा है, जिनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी न आने देना है। आकाश सिंह राजपूत, मंत्री प्रतिनिधि ने बताया कि हमारी कोशिश है कि गांव से आने वाले बच्चे आसानी से स्कूल पहुंच सकें।
साइकिल मिलने से उनका समय बचेगा और वे पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे। हमें विश्वास है कि ये बच्चे अपने माता-पिता, गांव और देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर हाई स्कूल का पूरा स्टाफ, छात्र-छात्राएं और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में उत्साह देखने लायक था, वहीं अभिभावकों ने भी शासन की इस योजना की सराहना की।