घटिया सड़क निर्माण और भ्रष्टाचार की सांसद वीडी शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की शिकायत
मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके संसदीय क्षेत्र में 68 करोड़ 38 लाख की लागत से बनी सड़क पहली ही बरसात में पूरी तरह खराब हो गई है। वीडी शर्मा ने जबलपुर के ठेकेदार रवि शंकर जायसवाल पर भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण कार्य करने का आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि सकरिया से डिंगोरा मार्ग पर बनी सड़क कुछ ही महीनों में टूट-फूट गई है। वीडी शर्मा ने इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने तक की बात कही है। पत्र की कॉपी उन्होंने मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह को भी सौंपी है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में इस तरह का लापरवाह और घटिया निर्माण ना हो। अब देखना होगा कि इस मामले पर सरकार की अगली कार्रवाई क्या होगी।