Sagar -आर.के. पैथोलॉजी लैब सील, फर्जी रिपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
सागर जिले के बंडा नगर में स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, नगर के बरा चौक पर संचालित आर.के. पैथोलॉजी लैब को सीएमएचओ के निर्देश पर सील कर दिया गया। मामला सामने आया था गलत रिपोर्ट देकर मरीज को डराने और गुमराह करने का।
घटना की शुरुआत तब हुई जब ग्राम कांटी निवासी ब्रज सिंह लोधी अपनी बेटी की तबीयत खराब होने पर आर.के. पैथोलॉजी पहुंचे। यहाँ प्लेटलेट्स की रिपोर्ट सिर्फ 19 हजार आई। घबराए परिजन बच्ची को इलाज के लिए सागर ले गए, जहां दोबारा जांच में प्लेटलेट्स की संख्या 2 लाख 48 हजार निकली। तब डॉक्टरों ने साफ कहा कि बच्ची बिल्कुल खतरे से बाहर है।
इस बड़ी लापरवाही के बाद परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई। मामला मीडिया में आने के बाद सीएमएचओ सागर ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। प्रभारी बीएमओ डॉक्टर प्रदीप सरवरिया टीम के साथ मौके पर पहुँचे। जांच में पाया गया कि लैब बिना किसी डॉक्टर की निगरानी के संचालित की जा रही थी। मौके से माइक्रो पिपेट, रिकॉर्ड रजिस्टर और सैंपल वाइल जब्त किए गए। जिस मशीन से जांच की गई थी, उसे संचालक पहले ही टेस्टिंग के नाम पर भोपाल भेज चुका था। प्रशासन ने पंचनामा तैयार कर लैब को सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस तरह की लापरवाही सीधे मरीजों की जान से खिलवाड़ है और आगे भी ऐसी लैबों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।