सागर में दो घरों की किचन में घुसे कोबरा, महिलाओं में मचा ह-ड़-कं-प – स्नेक कैचर ने सुरक्षित पकड़ा
सागर शहर में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो अलग-अलग मकानों की रसोई में कोबरा सांप घुस गए। दोनों ही घटनाओं में महिलाएं जैसे ही चाय बनाने किचन पहुंचीं, उन्हें सांप दिखाई दिया और घबराकर घर से बाहर दौड़ गईं। सूचना मिलने पर स्नेक कैचर बबलू पवार मौके पर पहुंचे और दोनों कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।
पहली घटना भोपाल रोड स्थित बड़ी नदी के पास शांति अहिरवार के घर में हुई। यहां किचन में करीब तीन फीट लंबा कोबरा गैस चूल्हे के पीछे छिपकर बैठा था। जैसे ही घर की महिला चाय बनाने पहुंचीं, उन्होंने सांप देखा और शोर मचाते हुए बाहर निकलीं। पड़ोसियों ने तुरंत स्नेक कैचर को बुलाया। बबलू पवार ने कुछ देर की मशक्कत के बाद कोबरा को सुरक्षित पकड़ लिया।
दूसरी घटना पुरानी सदर क्षेत्र के 28 नंबर रेलवे ब्रिज के पास हुई। यहां भी एक घर की किचन में चार फीट लंबा कोबरा घुस गया था। परिवार ने डर के मारे दरवाजा बाहर से बंद किया और स्नेक कैचर को बुलाया। बबलू पवार ने सावधानी से सांप को पकड़ा और बोरे में बंद कर लिया।
स्नेक कैचर बबलू पवार ने बताया कि दोनों ही सांप कोबरा प्रजाति के थे। इन्हें सुरक्षित पकड़ने के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा ताकि किसी को नुकसान न पहुंचे। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे हालात में घबराएं नहीं और तुरंत विशेषज्ञ को सूचना दें।
दोनों घटनाओं ने लोगों को यह एहसास दिलाया कि बरसात और गर्मी के मौसम में सांप अक्सर घरों में घुस जाते हैं। ऐसे में सतर्क रहना और समय पर सही कदम उठाना बेहद जरूरी है।