Sagar - यूरिया नहीं मिला, किसानों का फूटा गुस्सा – हाईवे पर हंगामा नाराज किसानों ने किया चक्काजाम
खरीफ सीजन में यूरिया खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने मंगलवार को सागर जिले के खुरई में पठारी बायपास चौराहा पर चक्काजाम कर दिया। किसानों का कहना था कि उन्हें हर बार खाद के लिए परेशान होना पड़ता है, लेकिन इस बार हालात और ज्यादा बिगड़ गए हैं। सुबह बड़ी संख्या में किसान मंडी में बने वितरण केंद्र पर यूरिया लेने पहुंचे थे। लेकिन जब उन्हें खाद नहीं मिला तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। किसानों का आरोप है कि केंद्र पर करीब 700 बोरी यूरिया आई थी, लेकिन वितरण सिर्फ 400 बोरी का ही हुआ। बाकी खाद कहां गई, इसका कोई जवाब जिम्मेदारों के पास नहीं है। इसी को लेकर किसान आक्रोशित हो गए और चौराहे पर बैठकर भजन गाने लगे।
किसानों ने भजन गाकर सरकार से गुहार लगाई कि उन्हें समय पर खाद उपलब्ध कराया जाए। उनका कहना था कि अगर यूरिया समय पर नहीं मिला तो खरीफ की फसल चौपट हो जाएगी और किसान कर्ज के बोझ तले दब जाएंगे। किसानों के अचानक चक्काजाम से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। वाहन घंटों तक फंसे रहे और लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सूचना मिलते ही शहरी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे। आखिरकार काफी बातचीत और आश्वासन के बाद किसानों ने जाम खोला और यातायात बहाल हो सका। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही खाद की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।