सागर कलेक्ट्रेट पर हं-गा-मा – बांध पुनर्वास की मांग को लेकर भि-ड़े ग्रामीण और पुलिस |SAGAR TV NEWS|
मंगलवार को सागर कलेक्टर कार्यालय परिसर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब पिथौली गांव के ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना था कि वे कलेक्टर से मिलकर बांध पुनर्वास की समस्या पर ज्ञापन देना चाहते हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें गेट नंबर 1 से अंदर जाने से रोक दिया। इसी को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर बहस हुई। ग्रामीणों का कहना है कि बंडा सिंचाई परियोजना के तहत बनाए जा रहे बांध से उनका गांव चारों तरफ से पानी से घिर गया है। खेतों और मकानों में जलभराव की स्थिति बन रही है, जिससे उनकी जिंदगी मुश्किल में पड़ गई है।
ग्रामीणों की मांग है कि या तो बांध की ऊंचाई कम की जाए या फिर उसका स्थान बदला जाए, ताकि उनके घर और जमीन सुरक्षित रह सकें। ग्रामीण जब गेट नंबर 1 से परिसर में दाखिल होने लगे तो पुलिस ने रोक दिया और कहा कि ज्ञापन देना है तो गेट नंबर 2 से दें। इस पर बहस बढ़ गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने धक्का-मुक्की की और कुछ लोगों को जबरन पुलिस वाहन में बैठाने की कोशिश की। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार अपनी समस्या अधिकारियों के सामने रख चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
अब जब वे अपनी बात रखने कलेक्टर के पास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश और बढ़ गया। ग्रामीणों ने दो टूक कहा कि अगर प्रशासन ने उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो वे बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे। वहीं, पुलिस का कहना है कि उन्होंने सिर्फ सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों को रोका था।