मिल गई लापता अर्चना तिवारी, अचानक भाई को लगाया फोन, जल्द होगा मामले का खुलासा
कटनी जिले की रहने वाली अर्चना तिवारी पिछले 13 दिनों से लापता है. लेकिन अब उनके इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया अर्चना ने ने खुद फोन कर परिजनों से बात कर अपनी जानकारी दी है इसके बाद रेलवे पुलिस ने टीम बनाकर रवाना किया है, अर्चना तिवारी के भोपाल आने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है,
बता दे कि अर्चना इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी. रक्षाबंधन पर वो अपने घर के लिए निकली थी, लेकिन चलती ट्रेन से गायब हो गई. अर्चना की लास्ट लोकेशन भोपाल मिली थी. अर्चना के गायब होने के बाद परिवार से लेकर पुलिस और प्रशासन लगातार उसकी तलाश कर रहा था अब इस पूरे मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पता चला है कि अर्चना के ट्रेन का टिकट एक पुलिस वाले ने कराया था. अर्चना की उससे बात भी हुई थी.
ग्वालियर के सिपाही ने अर्चना तिवारी का ट्रेन टिकट बुक किया था. आरक्षक ने इंदौर से ग्वालियर का ट्रेन टिकट कराया था. भंवरपुरा थाने के सिपाही राम तोमर ने अर्चना के लिए ट्रेन का टिकट बुक किया था. फिलहाल जीआरपी ने सिपाही राम तोमर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है.
रेल एसपी राहुल लोढ़ा का कहना है कि अर्चना तिवारी अपने परिजनों के संपर्क में है. जीआरपी को मिले इनपुट के आधार पर टीम भेजी गई है. अर्चना को लेने जीआरपी टीम रवाना हो गई है. परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर भोपाल जीआरपी की टीम ग्वालियर पहुंची है. इनपुट के आधार पर जांच अभी जारी है.