Sagar | नगदी-आभूषणों से भरा बैग ऑटो में छूटा, पुलिस की तत्परता और ईमानदार चालक की निष्ठा से सुरक्षित मिला
कहते हैं कि पुलिस अगर तत्पर हो और इंसान ईमानदार, तो बड़ी से बड़ी समस्या का हल जल्दी निकल सकता है। ऐसा ही हुआ सागर के गोपालगंज में, जहां एक महिला का ₹90,000 नगद और सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग ऑटो रिक्शा में छूट गया था। गनीमत रही कि पुलिस की सतर्कता और ऑटो चालक की ईमानदारी से बैग सुरक्षित मिल गया।
16 अगस्त की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शाहगढ़ निवासी श्रीमती कुंती बाई लोधी अपने पति के साथ थाना गोपालगंज पहुँचीं और थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह कुशवाह को पूरी बात बताई। महिला ने बताया कि राहतगढ़ बस स्टैंड से नाव मंदिर गोपालगंज आते समय उनका काले रंग का बैग ई-रिक्शा में छूट गया है। उस बैग में ₹90,000 नगद, सोने के दो कान के फूल, तीन पायल, एक मोबाइल और चाबियों का गुच्छा रखा हुआ था।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने तेजी दिखाई। थाना प्रभारी ने महिला को कंट्रोल रूम भेजा और घटना की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिंहा को दी। उनके निर्देश पर उप निरीक्षक आर.के.एस. चौहान ने टीम के साथ तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में साफ हुआ कि बैग एक ई-रिक्शा में ही छूटा था।
इसके बाद आरक्षक दशरथ मालवीय और नेकराम कौशल को खोजबीन के लिए भेजा गया। लगातार तलाश और मुखबिरों की मदद से आखिरकार 17 अगस्त की दोपहर ऑटो चालक राजू पटेल तक पुलिस पहुँची। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपने ऑटो में रखा बैग दिखाया। दरअसल, उसे बैग के बारे में पहले कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस की समझाइश पर उसने तुरंत बैग सौंप दिया।
बाद में थाना गोपालगंज में महिला को बैग सुपुर्द किया गया। महिला ने जांच कर पुष्टि की कि सारा नगद और आभूषण सुरक्षित हैं।