Sagar - पुलिस के खिलाफ व्यापारियों ने खोला मोर्चा, बाजार बंद कर करेंगे विरोध प्रदर्शन
सागर की कोतवाली पुलिस के खिलाफ व्यापारियों ने मोर्चा खोल दिया है मंगलवार को नया बाजार के सभी व्यापारी बाजार को पूरी तरह से बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे, पुलिस की लचर कार्य प्रणाली की वजह से व्यापारी यह प्रदर्शन करने को मजबूर है
आरोप है कि यहां पिछले तीन-चार साल से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है लेकिन अब तक एक भी चोर पुलिस नहीं पकड़ पाई है कई बार शिकायतें करने के बाद भी वह सब ठंडे बस्ती में डाल दी गई, व्यापारियों का खूब नुकसान हो रहा है अब तक 200 से अधिक चोरी यहां पर हो चुकी है पुलिस की इसी लचर कार्य प्रणाली के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
नया बाजार के व्यापारियों ने बताया की कुछ दिन पहले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक चोर को पकड़कर हम लोगों ने कोतवाली पुलिस को सौपा हैं और उसने जिन लोगों के नाम बताए हैं पुलिस उन पर कार्रवाई करें अब तक जितनी चोरी हुई है उनको कबूल करवाये और जहां से यह चोरी करने के लिए घुसते हैं उन रास्तों का पता लगे ताकि हम लोग इंतजाम कर सके आगे से इस तरह की घटनाएं न हो
बाजार बंद रखने के लिए अनाउंसमेंट कराया जा रहा है मंगलवार को सभी व्यापारी एकत्रित होकर एसपी और आईजी से मुलाकात करने पहुंचेंगे और इस समस्या से अवगत कराएंगे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाए