एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, गांव में मातम, तालाब में नहाने गए थे बच्चे ओर फिर |SAGAR TV NEWS
एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। पलेरा जनपद पंचायत क्षेत्र के जवाहरपुरा गांव में तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की जान चली गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। एमपी के टीकमगढ़ जवाहरपुरा गांव, खजरी क्षेत्र, शनिवार दोपहर पलेरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गड़ारी के अंतर्गत आने वाले जवाहरपुरा गांव में बड़ा हादसा हुआ। घर के पास स्थित तालाब में नहाने गए तीन बच्चे डूब गए। उनकी उम्र 9 से 11 साल के बीच बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बच्चे नहाने के लिए तालाब पर पहुंचे थे। बरसात के कारण तालाब में पानी अधिक भर गया था और किनारों पर मिट्टी भी चिकनी हो गई थी। बच्चे धीरे-धीरे गहरे पानी में उतर गए। जैसे ही एक बच्चा डूबने लगा, बाकी दोनों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सभी तीनों गहरे पानी में समा गए।
देखते ही देखते तीनों मासूमों की तालाब में डूबकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही गांव में मातम छा गया। चीख-पुकार मच गई और हर कोई गमगीन हो गया। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक बच्चे एक ही परिवार के थे, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
घटना की सूचना मिलते ही खजरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है और लोग सदमे में हैं। मृतकों की पहचान, यादव उम्र 9 साल, संस्कार यादव उम्र 10 साल, मेंस यादव उम्र 11 साल