Sagar- रिमझिम बारिश में निकली तिरंगा यात्रा, आजादी के तरानो में डूबा जरुआखेड़ा |SAGAR TV NEWS|
79 वे स्वतन्त्रता दिवस पर पूरा राष्ट्र देशभक्ति में डूबा हुआ है, चारो तरफ आजादी के तराने गूंज रहे है, ऐसे ही हर घर तिरंगा अभियान के तहत सागर जिले के जरूआखेड़ा में तिरंगा रैली निकाली गई, जहां रिमझिम बारिश ने इस यात्रा का उत्साह दोगुना कर दिया, जरुआखेड़ा चौकी प्रभारी अनिल कुजूर के नेतृत्व में यह
तिरंगा रैली शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल से प्रारंभ हुई, तिरंगा रैली में स्कूल बच्चों के साथ ही जरूआखेड़ा पुलिस,स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन शामिल हुए जो रिमझिम बारिश की बीच हाथों में तिरंगा झंडा थामें भारत माता की जय वंदे मातरम के उद्घोष लगा रहे थे, तिरंगा यात्रा नगर का भ्रमण करते हुए वापस विद्यालय परिसर में आकर समापन हुआ। ग्राम के जन प्रतिनिधि सहित आम नागरिक उपास्थित थे