फिल्मी ‘पुष्पा’ के अंदाज़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़: पुलिस ने टैंकर से पकड़ी 1 करोड़ की अवैध शराब
मध्यप्रदेश पुलिस ने फिल्म ‘पुष्पा’ की तर्ज पर की जा रही शराब तस्करी का पर्दाफाश किया। मामला आगर जिले का है बुधवार को कोतवाली पुलिस ने सुसनेर रोड पर शक होने पर एक टैंकर को रोका। कागजात और जवाबों में गड़बड़ी देख टैंकर को थाने लाया गया। कटर से टैंकर काटते ही जो नजारा सामने आया, उसने पुलिस को भी चौंका दिया।
टैंकर के अंदर सात अलग-अलग चेंबर बनाए गए थे। तस्करों ने चालाकी दिखाते हुए सबसे पीछे का चेंबर खाली रखा, ताकि शक न हो। बाकी छह चेंबर में महंगे ब्रांड की शराब की पेटियां से भरी पड़ी थीं। बाहर से टैंकर पर बड़े अक्षरों में Only for Edible Oil लिखा हुआ था, जिससे यह खाने के तेल का टैंकर लगे।
पुलिस जांच में पता चला कि टैंकर चंडीगढ़ से रवाना होकर राजस्थान और मध्यप्रदेश के रास्ते गुजरात पहुंचने वाला था। गुजरात पहुंचने के बाद चालक को वॉट्सऐप कॉल के जरिए आगे की डिलीवरी लोकेशन दी जानी थी।
पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बरामद की गई शराब की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है।
लगातार बढ़ती शराब तस्करी की घटनाएं पुलिस और आबकारी विभाग के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही हैं, खासकर तब जब तस्कर इसे फिल्मी स्क्रिप्ट की तरह अंजाम दे रहे हैं।