सागर- कांग्रेस का प्रदर्शन, किसानों और नगर की समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन, भाजपा पर साधा निशाना
सागर जिले के शाहगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सोमवार दोपहर किसानों की समस्याओं और नगर परिषद की अनियमितताओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी के नेतृत्व में तहसीलदार जी.सी. राय को सौंपा गया। कांग्रेस ने मांग की है कि अतिवृष्टि से बर्बाद हुई खरीफ फसलों का तुरंत सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाए। साथ ही, रबी सीजन के लिए खाद की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि भारी बारिश के कारण कई लोगों के घर ढह गए हैं, जिनके लिए शीघ्र सहायता राशि जारी की जाए।
नगर परिषद शाहगढ़ में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर भी कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए। ज्ञापन में सड़क, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं की बदहाली का मुद्दा उठाया गया। ज्ञापन सौंपने से पहले आयोजित सभा में पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी ने भाजपा के जनप्रतिनिधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं पर ध्यान देने के बजाय सत्ता पक्ष चुनाव में धांधली और वोट चोरी में लिप्त रहा है।
उन्होंने चुनावी गड़बड़ियों का शीघ्र खुलासा करने की मांग भी की। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जब तक किसानों को उनका हक और नगर की जनता को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलतीं, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।