SAGAR -युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने नेशनल हाईवे 44 पर किया चक्काजाम
सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र के ग्राम रजवांस में पैसों के लेन-देन को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने रविवार शाम करीब 4 बजे रजवांस बाईपास पर शव रखकर नेशनल हाईवे 44 जाम कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, 5 अगस्त की दोपहर लगभग 1 बजे दामोदर सेन का गांव के ही श्यामा घोषी से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ। आरोप है विवाद के दौरान श्यामा ने दामोदर को धक्का देकर गिरा दिया और पत्थर से हमला किया, जिससे दामोदर के पेट और पसलियों में गंभीर चोटें आईं। घायल को पहले मालथौन और फिर सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों पर कार्रवाही की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी। जाम के चलते करीब 4 घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। परिजनों ने बांदरी पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि घटना के समय पुलिस ने तत्काल कार्रवाई नहीं की।
एसडीओपी सचिन परते और थाना प्रभारी समेर सिंह ने परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। बाद में एसडीएम मनोज चौरसिया ने परिजनों को आश्वासन दिया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। इसके बाद रात 8 बजे चक्काजाम समाप्त हुआ।
**पुलिस पर लापरवाही के आरोप** मृतक के भाई भगवत शरण सेन ने बताया कि उनका भाई शराब दुकान के पास चकना की दुकान लगाता था। घटना वाले दिन किसी बात को लेकर श्यामा घोषी से कहासुनी हुई, जिसके बाद श्यामा ने हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस को तत्काल शिकायत के बावजूद अपराध 8 अगस्त को दर्ज किया गया, जो लापरवाही दर्शाता है।
वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तथ्यों के आधार पर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।