Sagar- बीना में रातभर 6 इंच बारिश, सागर जिले का 66% कोटा पूरा — 13 अगस्त से फिर तेज बरसात का अलर्ट
अगस्त की शुरुआत में थमी बारिश के बाद शनिवार रात सागर जिले में मौसम ने करवट ली। देर रात जिले के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई, जिसमें सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना में 152.6 मिमी यानी करीब 6 इंच पानी गिरा। तेज बारिश से बीना की सड़कों पर पानी भर गया और निचले इलाके जलमग्न हो गए। इसके अलावा देवरी, मालथौन और केसली में भी झमाझम बारिश हुई। रविवार सुबह से पूरे जिले में बादल छाए रहे।
अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भू-अभिलेख कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, 1 जून से अब तक जिले में 819.4 मिमी (32.3 इंच) बारिश हो चुकी है। यह जिले की सामान्य औसत 1230.5 मिमी का करीब 66.5% है। पिछले साल इसी समय तक 781.8 मिमी बारिश हुई थी।
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया सक्रिय होने से 13 अगस्त से मध्यप्रदेश में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा, जो अगस्त के दूसरे पखवाड़े तक जारी रह सकता है। पिछले 24 घंटों में जिले में औसतन 25.1 मिमी पानी गिरा। बीना में 152.6 मिमी के अलावा, सागर में 7.5, जैसीनगर में 10.4, राहतगढ़ में 3.1, खुरई में 7, मालथौन में 20, गढ़ाकोटा में 19.2, रहली में 6.4, देवरी में 40.2 और केसली में 35.2 मिमी बारिश दर्ज हुई।
जिले में 1 जून से अब तक अब तक 819.4 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल 10 अगस्त तक 781.8 मिमी औसत बारिश हुई थी। भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार, 1 जून से 10 अगस्त तक सागर में 627.5 मिमी, जैसीनगर में 737.5, राहतगढ़ में 1069.1, बीना में 824.4, खुरई में 866.7, मालथौन में 791.3, बंडा में 689, शाहगढ़ में 742.8, गढ़ाकोटा में 726.4, रहली में 682.2, देवरी में 1061.8 और केसली में 1013.9 मिमी पानी गिर चुका है। जिले में किसानों और ग्रामीणों के लिए यह बारिश राहत लेकर आई है, जबकि मौसम विभाग की चेतावनी ने आने वाले दिनों में और भारी बारिश के संकेत दे दिए हैं।