सेना भर्ती के नाम पर लाखों की ठगी, रिटायर्ड जवान गिरफ्तार, 45 लाख की ठगी का खुलासा
आर्मी भर्ती के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ठगी का आरोप किसी साधारण शख्स पर नहीं, बल्कि सेना से रिटायर्ड जवान पर है, जिसने लोगों को वर्दी पहनकर देश की सेवा करने का सपना दिखाया और उनसे लाखों रुपये ऐंठ लिए। पूरा मामला एमपी के जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र का है। आरोपी का नाम राजेश कुमार राजभर है, जो आर्मी में लांस नायक पद से रिटायर हुआ था। मिलिट्री इंटेलिजेंस ने इस जालसाज को गिरफ्तार किया और पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी लोगों को आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र और दस्तावेज तैयार करता था। इसके बदले वह मोटी रकम वसूलता था। छानबीन में आरोपी के पास से आर्मी के फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, नकली राउंड स्टाम्प और भर्ती से जुड़े अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।
अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने 11 लोगों से करीब 45 लाख रुपये वसूल लिए। फिलहाल 4 पीड़ित आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज करा चुके हैं, जबकि बाकी पीड़ितों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की ठगी का जाल काफी बड़ा हो सकता है और इसमें और लोग भी शामिल हो सकते हैं। आरोप है कि वह लंबे समय से भोले-भाले युवाओं को सेना में भर्ती का झांसा देकर उनके सपनों और मेहनत की कमाई से खिलवाड़ कर रहा था। इस पूरे मामले ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सेना की प्रतिष्ठा और लोगों के विश्वास का फायदा उठाकर ऐसे जालसाज कैसे सक्रिय हो जाते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस ठगी के पीछे के पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने की तैयारी में है।