Sagar- राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए नामित सागर की बेटी शानवी, संघर्षो से भरी है कहानी
कौन कहता है कि आसमान में सुराख नही होता, एक पत्थर तो दिल से उछालो यारो...जी हा इन्ही पंक्तियो को शानवी शर्मा ने सच साबित कर दिखाया है, शानवी को भारत स्काउट गाइड में राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है
हम बात कर रहे हैं सागर जिले की निवासी शानवी शर्मा की जो पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय ढाना की कक्षा 11वीं की छात्रा हैं, हाल ही में स्काउट गाइड में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित हुई हैं और राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए नामित है। यह पुरस्कार उन्हें कटनी में आयोजित एक सप्ताह के विशेष कैंप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मिला। इस कैंप में प्रतिभागियों का मूल्यांकन उनकी यूनिफॉर्म की साफ-सफाई, लकड़ी और रस्सियों से उपयोगी वस्तुएँ बनाने की कला, टीमवर्क, अनुशासन और सेवा भावना के आधार पर किया गया। शानवी ने न केवल इन सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता दिखाई, बल्कि दूसरों की मदद में भी मिसाल कायम की। शानवी का स्काउट गाइड से जुड़ाव पिछले नव वर्षों से है, जिसकी शुरुआत तीसरी कक्षा से हुई थी।
इस दौरान उन्होंने ट्रैकिंग, पेट्रोलिंग, प्राथमिक उपचार, रस्सियों से निर्माण कार्य और आपदा प्रबंधन जैसी कई उपयोगी चीजें सीखी हैं। स्काउट गाइड ने उन्हें आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल के साथ-साथ सामाजिक सेवा का महत्व भी सिखाया है। उनका कहना है कि स्काउट गाइड सिर्फ एक गतिविधि नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक सीख है। पढाई के साथ-साथ शानवी सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी अग्रणी हैं। उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत नागालैंड सॉन्ग प्रस्तुत किया, जिसमें उनके विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वे कला उत्सव और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी सक्रिय रूप से भाग लेती हैं। शानवी को संगीत का विशेष शौक है और वह हारमोनियम, तबला व ढोलक जैसे वाद्य यंत्र बजाने में निपुण हैं। हाल ही में स्कूल में आयोजित बधाई डांस प्रतियोगिता में उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया।शानवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता अनुराग शर्मा श्रीमती श्वेता शर्मा और स्कूल के शिक्षकों को दिया है