अब हर मंगलवार अधिकारी बिना वाहन,अनोखी पहल: शुरू हुआ साइकिल डे, पैदल चले अधिकारी,
एक प्रेरणादायक तस्वीर सामने आई है। यहां मंगलवार को साइकिल डे मनाया गया, जहां ADM, SDM, तहसीलदार और अन्य अधिकारी साइकिल या पैदल चलकर दफ्तर पहुंचे। ये पहल केवल एक अभियान नहीं, बल्कि लोगों को पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षण का सीधा संदेश है। सेव एनर्जी, सेव अर्थ अभियान के तहत एमपी के रीवा संभाग में अब हर मंगलवार को नो व्हीकल डे मनाया जाएगा। इस दिन सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने दफ्तर या तो पैदल या साइकिल से ही पहुंचेंगे।
संभागीय कमिश्नर बीएस जामोद ने खुद इस अभियान की शुरुआत की और साइकिल चलाकर अपने कार्यालय पहुंचे। ADM, SDM और जिला CEO भी पैदल कार्यालय पहुंचे, तो तहसीलदार ने साइकिल की सवारी कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। कमिश्नर बीएस जामोद ने बताया कि यह पहल सिर्फ ईंधन बचत तक सीमित नहीं है, बल्कि कर्मचारियों की सेहत, जागरूकता और पर्यावरण सरंक्षण से भी जुड़ी हुई है। यह अभियान धीरे-धीरे आम नागरिकों को भी जोड़ने का प्रयास करेगा। हालांकि कुछ कर्मचारी अभी भी बाइक या वाहन से कार्यालय पहुंचे, लेकिन प्रशासन ने उम्मीद जताई कि आगे चलकर यह प्रयास पूरे संभाग में एक मिसाल बनेगा।
वहीं सतना जिले सहित पूरे संभाग के कलेक्टर सहित राजस्व अधिकारी कर्मचारियों को संभागायुक्त बी एस जामोद ने साइक्लिंग को बढ़ावा देने के लिए और प्रदूषण से मुक्त रहने की पहल पर सतना जिला कलेक्टर सतीश कुमार एस अपने बंगले एवं एसडीम सिटी राहुल सिलाड़िया, तहसीलदार सौरभ मिश्रा सहित अधिकारी कर्मचारी साइकिल से कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, उन्होंने इस बारे में साइकिल चलाने का अनुभव साझा किया।