महिला तस्कर पकड़ी गई, 5.5 किलो गांजा जब्त !, किराए के मकान में चल रहा था गांजे का धंधा
एमपी के उज्जैन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने कमेड पुलिया के पास से एक महिला और उसके पुरुष साथी को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से साढ़े पांच किलो गांजा बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक दोनों किराए के मकान में रहकर गांजे की तस्करी कर रहे थे। उज्जैन जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की लगातार सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में चिमनगंज मंडी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर कमेड पुलिया के पास दबिश दी गई। मौके से एक महिला और एक पुरुष को गांजे के साथ पकड़ा गया। जांच में सामने आया है कि दोनों रतलाम से गांजे की खेप लाकर उज्जैन में खपाने का काम कर रहे थे। पूछताछ में उन्होंने अपने कुछ और साथियों के नाम बताए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
हैरानी की बात यह है कि पकड़ी गई महिला पहले भी इंदौर में गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है। उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अब तक 50 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं और 75 से ज्यादा तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। प्रदीप शर्मा पुलिस अधीक्षक, उज्जैन ने बताया कि हमने नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। इस मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और बाकी तस्करों की तलाश की जा रही है।