भारी बारिश से फसलें तबाह, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने विधानसभा में उठाया मुद्दा
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के शून्यकाल में खुरई विधायक और पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने अपने क्षेत्र में अतिवृष्टि से फसलों को हुए भारी नुकसान का मुद्दा उठाया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आग्रह किया कि खुरई और मालथौन तहसीलों में क्षतिग्रस्त फसलों का शीघ्र सर्वे कराया जाए और किसानों को राहत राशि प्रदान की जाए।
विधायक ने बताया कि पिछले 15 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सोयाबीन, उड़द और मक्का जैसी प्रमुख फसलें पूरी तरह तबाह हो गई हैं। उन्होंने दावा किया कि खुरई क्षेत्र में 70 से 80 प्रतिशत तक फसलें नष्ट हो चुकी हैं, जिससे किसानों में भारी चिंता का माहौल है। उन्होंने सरकार से इस पर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की।
भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने 29 जुलाई को प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर खुरई और मालथौन में फसल क्षति की जानकारी दी थी। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया था कि क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण फसल उपज की संभावना लगभग समाप्त हो चुकी है, और किसानों की ओर से सर्वे व मुआवजे की मांग की जा रही है।
उन्होंने यह भी आग्रह किया कि किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिलाया जाए और नुकसान का आकलन कर नियमानुसार मुआवजा राशि स्वीकृत की जाए। विधायक ने सरकार से किसानों के हित में त्वरित और ठोस निर्णय की मांग की।