Sagar- कॉन्वेंट स्कूल में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, धर्म के नाम पर बांटने का आरोप
सागर के प्रतिष्ठित कॉन्वेंट सेंट जोसेफ स्कूल में एक फॉर्म विवादों में आ गया है और इसको लेकर हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोलते हुए विरोध प्रदर्शन किया, विरोध करने वालो ने स्कूल प्रबंधन पर हिंदू समाज को बांटने का गंभीर आरोप लगाए बताया एक फॉर्म में "हिंदू", "मुस्लिम", "ईसाई", "जैन" के साथ-साथ "सिंधी" को अलग अलग धर्म के रूप में दर्शाया गया है।
हिंदू संगठनों ने इस वर्गीकरण पर आपत्ति जताते हुए इसे हिंदू समाज में फूट डालने की साजिश बताया,
इस मामले को लेकर प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रबंधन से तीखी बहस भी की और तत्काल सुधार की मांग की। प्रदर्शन के बाद हिंदू संगठनों ने मामले की लिखित शिकायत संयुक्त संचालक (शिक्षा) कार्यालय में की और स्कूल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इस पर स्कूल प्रबंधन ने कहा कि "यह फॉर्म हमें विभाग से प्राप्त हुआ है और हमने उसमें कोई बदलाव नहीं किया है।"
हालांकि, शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक ने स्कूल की इस सफाई को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि "शिक्षा विभाग द्वारा जारी किसी भी फॉर्म में इस प्रकार का वर्गीकरण नहीं किया गया है। यह सेंट जोसेफ स्कूल का निजी फॉर्म है। मामले की जांच की जा रही है और जांच उपरांत स्कूल प्रबंधन पर उचित कार्यवाही की जाएगी।"